एप डाउनलोड करें

पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ बोले-बीजेपी की जिन योजनाओं में भ्रष्टाचार, उन्हें बंद करेंगे

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Mon, 25 Sep 2023 01:54 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भोपाल :

मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि बीजेपी की जिन योजनाओं में भ्रष्टाचार है, उन्हें हम बंद करेंगे। मैंने पहले भी बंद की थीं। कमलनाथ रविवार को भोपाल में तेली, राठौर समाज के सम्मेलन में शामिल होने आए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की।

शिवराज सरकार की योजनाएं बंद करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां भ्रष्टाचार था, उन योजनाओं को हमने बंद किया। इनकी संबल योजना में कितना भ्रष्टाचार था। मैंने बिजली की सुविधा बंद नहीं की थी। मैंने कहा था 100 यूनिट सौ रूपए में बिजली मिलेगी। मैंने कहा था जिसका 100 यूनिट आए उसका 100 रूपए बिल लेंगे। अंबानी, अडानी का सौ यूनिट आएगा तो उनसे भी 100 रुपए लेंगे। मैंने कौन सी चीज बंद की। मैं उनसे यह पूछना चाहता हूं। जहां भ्रष्टाचार था वो बंद किया था। आगे भी करेंगे।

पाकिस्तान प्रेम के पोस्टर्स पर कमलनाथ ने कहा कि 40-45 साल में किसी ने मुझ पर उंगली नहीं उठाई। अब इनको पाकिस्तान नहीं मिलता, इनको खालिस्तान मिल जाएगा, खालिस्तान नहीं मिलता, तो अफगानिस्तान मिल जाएगा। ये सब यही उठाते रहेंगे। यह असलियत में ध्यान मोड़ना चाहते हैं। ये अपनी बात करें। मेरे नाम से उनके पेट में क्यों दर्द होता है?

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next