एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री करेंगे आज स्टेट मीडिया सेंटर का भूमि-पूजन

भोपाल Published by: Paliwalwani Updated Tue, 03 Oct 2023 01:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पूरे प्रदेश से 3500 से अधिक मीडियाकर्मी राजधानी पहुँच रहे 

भोपाल :

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 अक्टूबर 2023 को दोपहर 12 बजे स्टेट मीडिया सेंटर का मालवीय नगर भोपाल में भूमि-पूजन करेंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 7 सितम्बर 2023 को आयोजित पत्रकार समागम में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त स्टेट मीडिया सेंटर के निर्माण की घोषणा की थी।स्टेट मीडिया सेंटर का निर्माण 66 हजार 981 वर्गफीट में किया जायेगा। भवन में भू-तल और 3 तल का निर्माण किया जायेगा।

मीडिया सेंटर में एक्जीविशन हॉल, ऑर्ट गैलरी, ऑडिटोरियम, प्रेस कॉन्फ्रेंस कक्ष, बेंक्वेट हॉल, बेडमिंटन कोर्ट, रेस्टोरेंट, लायब्रेरी, मल्टीमीडिया रूम, जिम्नेजियम, इण्डोर गेम हॉल, पत्रकारों के लिये वर्क स्पेस आदि का प्रावधान किया गया है। मीडिया सेंटर में रेन हार्वेस्टिंग सिस्टम के साथ ही सोलर पैनल भी लगवाये जायेंगे।

शिलान्यास समारोह में भाग लेने के लिए पूरे प्रदेश से स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के सदस्यों के अलावा करीब 3500 मीडियाकर्मी भोपाल पहुँच रहे हैं। स्टेट प्रेस क्लब, मप्र ने पहली मर्तबा पत्रकारों के हित में अनेक निर्णय लेने और मीडिया सेंटर बनाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल और आयुक्त मनीष सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next