भोपाल. हर जिले में आजकल एन्ड्रायड मोबाईल लेकर फर्जी आईडी बनाकर चमकोमाइजिंग कर रहे जिनके ऊपर मारपीट हनीट्रैप अवैध वसूली सहित कई प्रकरण दर्ज हैं यह लोंग झूंड के साथ सरकारी कार्यालय और व्यवसाई लोगों के संस्थान में जाते पहले तो भद्दी भाषा का प्रयोग कर चमकाते और फिर रुपयों की मांग करते खुद को मोबाईल ऐप और यूट्यूब का पत्रकार बताते जिसकी हलचल प्रदेश में भले न हो लेकिन खुद कि जेब गरम करने में आगे हैं.
इन फर्जी पत्रकारों के कारण अखबारों और न्यूज चैनलो के पत्रकारों को फिल्ड में खबर करने और उसकी विश्वनीयता को बरकरार रखने में अच्छे लोंग पिछड़ रहे इस पत्रकारिता के पद को बदनाम करने में चंद जयचंदों का हाथ हैं यह लोंग सुबह से शाम तक शिकार खोजते हैं और जब कही इनका दाव नहीं लगता तब यह मोबाईल लेकर व्हाट्सअप ग्रुपो में किसी को भी बदनाम करने कि नियत से लिखकर अपना स्वार्थ साधने में पीछे नहीं रहते.
कलेक्टर और एसपी सहित हर प्रशासनिक और शासन के अधिकारियो कर्मचारियों को और व्यवसाई कारोबारियों को ऐसे फर्जी पत्रकारों के खिलाफ लामबंद होकर पुलिस को तत्काल शिकायत करे।