एप डाउनलोड करें

Maruti Suzuki Automaritak Car Price : 4 कारों के ऑटोमैटिक वैरिएंट हो गए सस्ते

ऑटो - टेक Published by: paliwalwani Updated Mon, 22 Jan 2024 11:40 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 Maruti Suzuki Automaritak Car Price – नए साल की शुरूआत के साथ ही मारूति सुजुकी ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफ कर दिया है। वहीं, ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, कंपनी ने अपने चार ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतों को कम किया है और नई कीमतें जारी भी कर दी है। अगर ऐसे में आप मारूति की ऑटोमैटिक कार खरीदने के लिए शोरूम जाने वाले हैं तो एक बार नई कीमत जरूर चेक कर लें।

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी कारों की कीमतों में इजाफा कर दिया है। नई कीमतें लागू भी हो चुकी हैं। हालांकि, इस बीच ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है। दरअसल, कंपनी ने अपनी चार हैचबैक के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतो को कम कर दिया है।

इनके ऑटोमैटिक वैरिएंट को खरीदना 5000 रुपए तक सस्ता हो गया है। मारुति की इस लिस्ट में एस-प्रेसो, वैगनआर, सेलेरियो और ऑल्टो K10 शामिल हैं। इन सभी कारों को चलाने में गियर डालने की टेंशन नहीं होती। इन्हें ड्राइव करना बहुत आसान होता है। चलिए आपको इन सभी के ऑटोमैटिक वैरिएंट की कीमतें दिखाते हैं।

सबसे पहले बात करें एस-प्रेसो के ऑटोमैटिक वैरिएंट की तो इसके दोनों ऑटोमैटिक वैरिएंट को खरीदना सस्ता हो गया है। VXI (O) की पुरानी कीमत 5.76 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 5.71 लाख रुपए हो गई है। यानी इसे खरीदना 5,000 रुपए सस्ता हो गया है। दूसरी तरफ, VXI Plus (O) की पुरानी कीमत 6.05 लाख Astr थी, जिसकी नई कीमत अब 6.00 लाख रुपए हो गई है। जिसे खरीदना भी 5,000 रुपए सस्ता हो गया है।

वैगनआर के 4 ऑटोमैटिक वैरिएंट को खरीदना भी 5000 रुपए सस्ता हो गया है। इसके VXI वैरिएंट की पुरानी कीमत 6.54 लाख रुपए थी, जो अब 6.49 लाख रुपए में आ जाएगी। ZXI वैरिएंट की पुरानी कीमत 6.83 लाख रुपए थी, जिसे खरीदने के लिए अब 6.78 लाख रुपए खर्च करने होंगे। ZXI Plus वैरिएंट की पुरानी कीमत 7.30 लाख रुपए थी, जो अब 7.25 लाख रुपए में मिल जाएगा। इसी तरह, ZXI Plus DT वैरिएंट की पुरानी कीमत 7.42 लाख रुपए थी। जिसकी नई कीमत अब 7.37 लाख रुपए हो गई है।

अब बात करें मारुति सेलेरियो की तो इसके 3 ऑटोमैटिक वैरिएंट की खरीदना 5000 रुपए तक सस्ता हो गया है। इसके VXI वैरिएंट की पुरानी कीमत 6.38 लाख रुपए थी। इसकी नई कीमत अब 6.33 लाख रुपए हो गई है। दूसरी तरफ, ZXI वैरिएंट की पुरानी कीमत 6.66 लाख रुपए थी, जिसे अब 6.61 लाख रुपए में खरीद सकते हैं। इसी तरह, ZXI Plus की पुरानी कीमत 7.14 लाख रुपए थी, जिसकी नई कीमत अब 7.09 लाख रुपए हो गई है। यानी ये वैरिएंट भी 5,000 रुपए सस्ता हो गया है।

बात करें मारुति की एंट्री लेवल और सबसे सस्ती हैचबैक ऑल्टो K10 की तो इसके दो ऑटोमैटिक वैरिएंट खरीदना सस्ता हो गया है। इसके VXI वैरिएंट की पुरानी कीमत 5.61 लाख रुपए थी, लेकिन अब इसकी नई कीमत 5.56 लाख रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 5,000 रुपए कम कर दिए गए हैं। वहीं, VXI Plus की पुराी कीमत 5.90 लाख रुपए थी। इसकी नई कीमत अब 5.85 लाख रुपए हो गई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next