एप डाउनलोड करें

Cheapest CNG Cars : 30 का माइलेज देने वाली 3 सीएनजी गाड़ियां मिल रही है ₹5 लाख से भी सस्ते में!

ऑटो - टेक Published by: Paliwalwani Updated Thu, 03 Feb 2022 12:26 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मारुति ऑल्टो 800 CNG

बतादे के मारुति ऑल्टो 800 CNG देश की सबसे सस्ती सीएनजी कार है। यह दो वेरिएंट- LXI और LXI(O) में आती है। इसके LXI मॉडल की कीमत 4.89 लाख रुपये और LXI(O) वेरिएंट की कीमत 4.95 लाख रुपये दोनों मोडल की कीमते एक्स-शोरूम की कीमते है। कार में 0.8 लीटर का 3 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है,जो सीएनजी के साथ 41PS और 60Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी ARAI सर्टिफाइड फ्यूल इकॉनमी 31.59 किमी./किग्रा है।

Maruti Eeco CNG

मारुति ईको एक सस्ती सीएनजी कार होने के साथ ही, 7 सीटर व्हीकल भी है। हालांकि सीएनजी के साथ सिर्फ इसका 5-सीटर मॉडल ही उपलब्ध है. इसकी कीमत 5.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। कम्पनी में इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है, जो 6000 आरपीएम पर 62bhp और 3000 आरपीएम पर 85Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति ईको सीएनजी की ARAI सर्टिफाइड फ्यूल इकॉनमी 20.88 किमी/किलोग्राम है।

Maruti S-Presso CNG

मारुति एस-प्रेसो 4 सीएनजी वेरिएंट में आती है। इनकी कीमत 5.24 लाख रुपये से 5.56 लाख रुपए एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमते है। इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 59PS और 78Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति एस-प्रेसो सीएनजी की ARAI सर्टिफाइड फ्यूल इकॉनमी 31.2 किमी./किग्रा है।

अगर आप इन तीनो कारो में से कोई भी कार खरीदना चाहते हो तो हम आपसे निवेदन करते है के आप नजदीकी मारुती के शो रूम जाकर कार से जुडी सारी जानकारी हासिल करे। सारी जानकारी लेने बाद अगर आपको उचित लगता है तब ही कार ख़रीदे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next