एप डाउनलोड करें

आज का राशिफल 21 अप्रैल 2022 : मेष से लेकर मीन राशि तक पढ़े अपना भविष्य

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Thu, 21 Apr 2022 01:26 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मेष राशि - आज का राशिफल (Aries)- (चू,चे,चो, ला,ली,लू,ले,लो,अ) : मेष राशि आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा. आपको व्यापार में कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला को सीखना होगा, तभी आप लाभ कमा पाएंगे. यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा.

वृष राशि - (Taurus)- (ई,उ,ए,ओ,वा,वी,वु,वे,वो) : वृष राशि वाले आप किसी सांस्कृतिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं, जहां आपकी रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी. आपको आज अपने परिवार में चल रही कलह के लिए किसी परिजन से मदद लेनी पड़ सकती है. जीवनसाथी के साथ आपका रिश्ता तनावपूर्ण हो सकता है. 

मिथुन राशि - (Gemini)- (क,की,कु,घ,छ,के,को,ह) : आपको किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करना बेहतर रहेगा. यदि आप किसी यात्रा पर जाते समय माता-पिता से परमिशन लेकर जाना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं. स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव बना रहेगा, जिसको आप घरेलू इलाज अथवा योग से ठीक करने में सफल रहेंगे.

कर्क राशि - (Cancer)- (हि,हे,हु,हो,डा,डी,डू,डे,डो) : आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा. आपको काम को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करनी है, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती हैं. दोस्तों के साथ आप कुछ सुकून भरा समय व्यतीत करेंगे. यदि आप करियर में बदलाव चाहते हैं, तो  आपको उसका मौका मिल सकता है. अविवाहित जातकों के लिए बेहतर अवसर आएंगे.

सिंह राशि - (Leo)- (मा,मी,मू,मे,मो,टा,टी,टु,टे) : आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में सोच विचारकर जोखिम उठाने के लिए रहेगा, नहीं तो आपका धन फंस सकता है. यदि आपका कोई जमीन जायदाद संबंधित सौदा चल रहा है, तो उसमें आपको अपने भाई से सलाह मशवरा करके ही किसी मुद्दे पर पहुंचना बेहतर रहेगा. गलतफहमियां दूर होंगी. 

कन्या राशि - (Virgo)- (टो,पा,पी,पू,ष,ण,ठे,पे,पो) : आज का दिन आपके लिए जो लोग रोजमर्रा के कामों को पीछे छोड़कर किसी और कामों में लगे हैं, तो उन्हें अपने कामों की और सतर्क रहना होगा, नहीं तो उनका नुकसान हो सकता है. यदि कोई कानूनी संबंधित विवाद चल रहा है, तो उसमें आपको किसी को रिश्वत भी देनी पड़ सकती है.

तुला राशि - (Libra)- (रा,री,रू,रे,रो,ता,ती,तू,ते) : आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय रहेगा. यदि आपकी किसी दूसरी नौकरी की बात चल रही है, तो उसमें कुछ विलंब ही रहेगा. यदि आप अपने धन का निवेश करने जा रहे हैं, तो आपको उससे भरपूर लाभ मिल सकता है. विद्यार्थियों को अपने कमजोर विषयों पर मेहनत करनी होगी. मामूली गलतियों को नजर अंदाज ना करें.

वृश्चिक राशि - (Scorpio)- (तो,ना,नी,नू,ने, यो,या,यि,यु) : आज का दिन परोपकार के कार्य में व्यतीत करेंगे. आप अपने धन का कुछ हिस्सा गरीबों की सेवा में लगाएंगे. इससे आपको मानसिक सुकून मिलेगा. यदि कहीं घूमने फिरने का विचार बनाया है, तो आपको उसमें सावधान रहना होगा. अपने जरूरी दस्तावेजों को ध्यान रखें. 

धनु राशि - (Sagittarius)- (ये,यो,भा,भी,भू,धा,फ,ढ,भे) : आज आपके घर परिवार में किसी मांगलिक उत्सव का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सदस्य व्यस्त नजर आएंगे. जो लोग रोजगार के लिए भटक रहे हैं, उन्हें भी  कोई शुभ सूचना मिल सकती है. आप अपने घर की साज-सज्जा पर भी कुछ धन व्यय करेंगे. आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर व्यय करना ही बेहतर रहेगा.

मकर राशि - (Capricorn)- (भो,जा,जी,जू,खि,खा,खु,खो,गा,गि) : आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा. मित्र से चल रहा मनमुटाव अब समाप्त होगा. सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है. संतान पक्ष की ओर से कोई हर्षवर्धन समाचार मिल सकता है.

कुंभ राशि - (Aquarius)- (गू,गे,गो,सा,सी,सू,से,सो,द) : आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि का दिन रहेगा. आपको अपने साथियों के ऊपर विश्वास करने का फायदा मिलेगा. जिससे आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में भी आपको अत्याधिक जिम्मेदारी व कार्यभार सौंपा जा सकता है. संतान के भविष्य की आपको चिंता सता सकती है.

मीन राशि - (Pisces)- (दा,दु,थ,झ,दे,दो,चा,चि) : आज आपके मन में कुछ अजीब सा भय बना रहेगा. जिसको लेकर आप चिंतित रहेंगे. आपका किसी काम में भी मन नहीं लगेगा. लेकिन आपकी वह चिंता व्यर्थ की होगी. यदि आपके पारिवारिक रिश्तो में कुछ अनबन चल रही है, तो आपको उन्हें जल्दी समाप्त करना होगा. आपके घर अतिथि आगमन हो सकता है, जिससे आपका धन खर्च भी बढ़ेगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next