एप डाउनलोड करें

New Year : शनि बनाएंगे त्रिग्रही योग, इन 5 राशि वालों की सेहत और बजट पर बुरा असर डालेंगे

ज्योतिषी Published by: Paliwalwani Updated Fri, 17 Dec 2021 04:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नया साल (New Year) आने में कुछ ही दिन बाकी हैं और लोग जानने के लिए बेताब हैं कि साल 2022 उनके लिए कैसा साबित होगा. भविष्‍य के बारे में जानने की इस जिज्ञासा को पूरा करने के लिए लोग वार्षिक राशिफल (Horoscope) पढ़ते हैं. आइए बात करते हैं जिंदगी पर सबसे ज्‍यादा असर डालने वाले ग्रह शनि (planet saturn) की. आने वाले साल में शनि अपनी ही राशि मकर (zodiac capricorn) में एक ऐसा योग बनाने जा रहा हैं जो सभी 12 राशियों पर असर डालने वाला है.

बन रहा है त्रिग्रही योग

साल 2022 की शुरुआत में ही शनि की राशि मकर में त्रिग्रही योग बन रहा है, जो कि 5 राशि वालों पर भारी पड़ेगा. दरअसल, शनि अपनी राशि मकर में पहले से ही मौजूद हैं और 5 जनवरी को बुध भी इस राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही 14 जनवरी को भी सूर्य मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे. ये तीनों ग्रह मिलकर शनि की राशि मकर राशि में त्रिग्रही योग बनाएंगे, जिसे ज्‍योतिष में शुभ नहीं माना जा रहा है. खासतौर पर 5 राशियों के लिए यह योग मुश्किलें बढ़ाने वाला साबित होगा.

कर्क (Cancer): कर्क राशि के लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा. दुश्‍मनों से टक्‍क्‍र मिलेगी. ऐसा कोई काम न करें जो मान हानि का कारण बने. वरना करियर पर बुरा असर पड़ सकता है. तनाव हो सकता है.

कन्या (Virgo): कन्‍या इस राशि के लोग अपनी सेहत का ध्‍यान रखें. खान-पान सही रखें वरना समस्‍या हो सकती है. तनाव भी हो सकता है.

तुला (Libra): त्रिग्रही योग तुला राशि के जातकों की सेहत के लिए भी ठीक नहीं रहेगा. तनाव बढ़ेगा. शारीरिक समस्‍याएं भी झेलनी पड़ सकती हैं.

धनु (Sagittarius): धनु राशि वाले जातकों को सेहत के अलावा रिश्‍तों के मामले में भी समस्‍याएं झेलनी पड़ सकती हैं. गलती से भी अपने पार्टनर से न उलझें. तनाव बढ़ेगा.

मकर (Capricorn): बेवजह के खर्चे मकर राशि के जातकों का बजट बिगाड़ेंगे. सेहत पर भी खर्च हो सकता है. बेहतर होगा कि सेहत का ध्‍यान रखें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next