Bhadra Mahapurush Rajyog: ग्रहों के राजकुमार बुध एक निश्चित अवधि के बाद राशि परिवर्तन करते हैं। बुध के राशि परिवर्तन का असर 12 राशियों के जातकों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुध को तर्क-वितर्क, बौद्धिक क्षमता, व्यापार, बुद्धि आदि का कारक माना जाता है। बता दें कि बुध इस समय कर्क राशि में विराजमान है। वहीं सितंबर माह के अंत में बुध अपनी उच्च राशि में प्रवेश कर जाएंगे। अपनी उच्च राशि कन्या में आने से बुध भद्र नामक शक्तिशाली महापुरुष राजयोग का निर्माण कर रहे हैं। इस राजयोग के बनने से कई राशियों के जातकों के जीवन में खुशियां ही खुशियां आ सकती है। लंबे समय से रुके काम पूरे होने के साथ-साथ धन-धान्य की बढ़ोतरी देखने को मिलेगा।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भद्र पंच महापुरुष योग तब बनता है जब कुंडली में बुध अपनी स्वराशि, उच्च राशि या फिर मूल त्रिकोण राशि का होकर केंद्र में बैठता है। इस महापुरुष राजयोग के बनने से 12 राशियों के जीवन में प्रभाव पड़ेगा। लेकिन इन 3 राशियों को सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिलने वाला है।
इस राशि में इस राजयोग का निर्माण पांचवें भाव में हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों को खूब लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होने के पूरे योग बन रहे हैं। अध्यात्म की ओर आपका झुकाव अधिक होगा। इसके साथ ही आप कई धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। छात्रों के लिए ये राजयोग काफी लाभकारी सिद्ध हो सकता है। उच्च शिक्षा पाने की इच्छा पूरी हो सकती है। वाहन, संपत्ति खरीदने की चाहत पूरी हो सकती है। आपके नए दोस्त बन सकते हैं। इसके साथ ही प्यार के मामले में ये राशियां लकी साबित हो सकती है। साथ की पूरा सहयोग मिलेगा। जीवन में खुशियां ही खुशियां बनी रहेगी।
इस राशि में दूसरे भाव में भद्र महापुरुष राजयोग का निर्माण होगा। ऐसे में इस राशि के जातकों को हर क्षेत्र में सफलता हासिल हो सकती है। आपको अपनी वाणी में प्रभाव देखने को मिलेगा। ऐसे में हर किसी को आपकी बातें सुनना अच्छा लगेगा। इसके साथ ही वह आपकी बातों से सहमत भी होंगे। आपको कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है। आय के नए स्त्रोत खुलेंगे। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार में भी खूब लाभ मिलने के योग बन रहे हैं। पैतृक संपत्ति मिलने के पूरे चांसेस नजर आ रहे हैं। किसी क्षेत्र में निवेश करने से भी आपको लाभ मिलेगा। कर्ज से छुटकारा मिलेगा। इसके साथ ही नए दोस्त बनेंगे।
इस राशि के लग्न भाव में इस राजयोग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में इस राशि के जातकों के जीवन में कुछ नयापन आ सकता है। आप कुछ अच्छे और बेहतर फैसले ले सकते हैं। आप खुद से काफी संतुष्ट नजर आ रहे हैं। भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी। ऐसे में कोई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। इसके साथ ही परिवार के साथ अच्छा समय बीतेगा। भाई-बहनों के साथ मोज-मस्ती करेंगे। शारीरिक और मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी। इसके साथ ही शत्रुओं पर हावी रहेंगे।