Guru Vakri In Mesh: वैदिक ज्योतिष में गुरु ग्रह को देवताओं का गुरु कहा गया है। इसलिए गुरु की जब भी चाल में परिवर्तन होता है, तो मानव जीवन और पृथ्वी पर गहरा प्रभाव देखने को मिलता है। साथ ही सभी राशियां इनके प्रभाव में आती हैं। आपको बता दें कि गुरु ग्रह सितंबर में वक्री होने जा रहे हैं, जिससे 3 राशि के जातकों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं, इनको धनलाभ और करियर- कारोबार में उन्नति के योग हैं। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सी हैं…
गुरु ग्रह का वक्री होना मेष राशि के जातकों को शुभ साबित हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी राशि से लग्न भाव में वक्री होने जा रहे हैं। साथ ही वह भाग्य और हानि स्थान के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। साथ ही इस समय आप सेविंग करने में कामयाब रहेंगे। वहीं इस समय आपको आत्मविश्वास में वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही इस दौरान रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं को गुरु के शुभ प्रभाव से अच्छा समाचार मिलेगा। वहीं इस समय आप धर्म- कर्म के काम रूचि ले सकते हैं। साथ ही कुछ पैसा खर्च भी कर सकते हैं। इस समय आप यात्रा भी कर सकते हैं, जो लाभदायक रहेगी।
आप लोगों के लिए देवताओं के गुरु बृहस्पति का वक्री होना करियर और कारोबार की दृष्टि से शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के दशम भाव में वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में सफलता मिल सकती है। वहीं इस दौरान में नौकरी पेशा जातकों के पद और प्रभाव में वृद्धि होगी और करियर में तरक्की के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। व्यापारियों के लिए गुरु का वक्री होना अच्छा रहेगा। वहीं इस समय बेरोजगार लोगों को नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही इस दौरान आपका पिता के साथ अच्छा तालमेल रहेगा।
गुरु ग्रह के वक्री होते ही आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि गुरु ग्रह आपकी गोचर कुंडली के इनकम भाव में वक्री होने जा रहे हैं। साथ ही वह सप्तम और दशम स्थान के स्वामी हैं। इसलिए इस समय आपकी आय में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं जीवनसाथी की तरक्की हो सकती है। वहीं कार्यक्षेत्र में आपको लाभ हो सकता है। वहीं पुराने निवेश से लाभ के योग बन रहे हैं। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा। साथ ही रिश्तों में प्रेम बना रहेगा। परिजनों को देखकर मन प्रसन्न रहेगा और जीवनसाथी के साथ मिलकर कोई नई प्रॉपर्टी भी खरीद सकते हैं। वहीं जो लोग शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करते हैं, उनको लाभ के योग बन रहे हैं।