एक सड़क छाप कुत्ता हूं जो आपके द्वारा दिए गए खाने पर निर्भर रहता हूं और मुझे खाना नहीं मिलता है तो मुझे गुस्सा आता है और मैं आपको काटने दौड़ता हूं और आप फिर मुझे पागल घोषित कर कर गोली मारने के लिए बंदूक उठा लेते हैं...जो यह घटना आज मैं बता रहा हूं यह बिल्कुल वास्तविक है आप देख सकते हैं। एक कुत्ता रोड पर कैसे नगर निगम इंदौर के खाने के डस्टबिन में खाने देखने के लिये मुंह लगा रहा है और खाना नहीं मिलता है और मेरी नजर उस पर पड़ती है, मेरे द्वारा उसको खाने का पैकेट दिया जाता है। जो वह खाने के बाद शांत हो जाता है। और बिल्कुल आनंदमई हो जाता है। मुक पशु को क्या लेना देना-कोरोना वायरस बीमारी आई उसमें मेरी क्या गलती ऐसा एक जानवर पशु पकची बोल रहे...कोरोना जब से आया पूरी दुनिया उसके पीछे पड़ गई और मुझे भूल गई जो सुबह शाम मुझे रोटी देते थे। वह आज मुझे भूल गए जो सुबह से मुझे पानी देते थे....दूध देते थे वह मुझे भूल गए...इसका मुख्य कारण कोरोना ओर कर्फ्यू है। कोरोना की वजह से पूरी दुनिया बर्बाद हो रही है और आप हॉस्पिटल में ओर हम रोड पर मर रहे है...तो कोई भी हमारा ख्याल नही रख रहे... नगर निगम , प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री से निवेदन करता हूं मैं कि कृपया कर मूक प्राणियों की रक्षा करें और मूक जानवरों के लिए कुछ खाने पीने की व्यवस्था करें...सभी पशु प्रेमियों ने अनुरोध करता हुं कि समाजसेवा करते हुए बहुत को देख रहा हुं...मुक जानवरों के प्रति अपनी दया भावना दिखाए...एक बार सभी कहे...बेजुबान पशु−पक्षियों और हमारी जिम्मेदारी...जीयो ओर जीने दो...फिर मिलते है...नई खबर के साथ....
जनहित में...जीयो ओर जिने दो...
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp No. 09039752406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!