आमेट । दिनभर की उमस व तपन के साथ बीती मध्यरात्रि को मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदलते हुए तेज गर्जना व बिजलीयो की खनखनाहट के साथ मेघ जमकर बरसने लगे। करीब एक घंटे तक हुई झमाझम बारिश से सडकों पर पानी हिलोरें मारते हुए बहने लगा। तथा चंहुऔर पानी ही पानी हो गया। इसी बीच बिजली के गुल हो जाने से लोगों को परेशान होना पडा। मध्यरात्रि को गुल हुई बिजली की आपूर्ति सुबह तक हो पाई थी। जिससे सुबह रोजे रखने वालें लोगों को खासा परेशान होना पडा। वहीं सोमवार शाम होते होते मौसम ने एक बार फिर पलटी खाई। घनघोर घटाओं व अचानक तेज गर्जना के साथ बरसात का दौर शुरू हो गया। जिससे सडकों पर पानी बहनें लग गया। आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे हुई झमाझम से छोटे मोटे खड्डो एवं खेत खलिहानों मे पानी भर गया। तथा मौसम मे ठंडक गुल गई। कई लोग कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 से जोड़कर आपस में चर्चा करते हुए भी दिए...वही कुछ देर के लिए पुलिस कर्मचारियो ंने भी राहत की सांस ली।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!