आमेट। नगर पालिका की वार्ड 9 की पार्षद जया कुंवर राठौड़ ने आँगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यकर्ता की मदद से गर्भवती महिलाओं व नवजात बालक बालिकाओ को पोषाहार वितरण किए। वार्ड 9 की पार्षद जया कुँवर राठौड़ ने पालीवाल वाणी को बताया की कोरोना बीमारी के बाद लगाए गए लॉकडाउन में बोहरवाड़ी,चन्डुबावड़ी, साबू की गली आंगनवाडी केंद्र पर कार्यकर्ता सबनम बानू की मदद से गर्भवती महिलाओं नवजात बालको को पोषाहार सामग्री दी गई। जिसमें गेंहू व चने की दाल का वितरण कर राहत पहुंचने की कोशिश की गई।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update Paliwalwani News लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!