एप डाउनलोड करें

आमेट में आखातीज पर इस बार नहीं गूंजी शहनाईयां : दुल्हन की डोली उठी ओर न कोई दूल्हा घोड़ी पर चढ़ा : विभिन्न बाजारों में भी पसरा रहा सन्नाटा

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Mon, 27 Apr 2020 04:30 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट। देश भर में कोरोना वायरस कहर के चलते लगाए गए लॉकडाउन का असर रविवार को शादी विवाह के शुभ मुहूर्त के दिवस पर भी साफ देखने को मिला। रविवार 26 अप्रैल को वर्षभर के श्रेष्ठ अबूझ सावों में से एक आखातीज (अक्षय तृतीया) पर इस बार शादियों का सर्वाधिक लोकप्रिय गीत ‘आज मेरे यार की शादी है ’बहारो फूल बरसाओ मेरा महबूब आया है, आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे कहीं भी सुनाई नहीं दिया। शहनाईयो की गुंज भी कही नहीं दिखी ओर न कही पर भी डीजे की धुन सुनाई दी। आखातीज के इस विवाह मुहर्त पर इस बार बड़ी संख्या में जोड़े भी विवाह दांपत्य सूत्र में नहीं बंध पाये। आज पूरे 24 घण्टे का अबूझ मुहर्त निकलता है जिसमे हर समाज के शादी लायक जोड़े विवाह बंधन में बंध जाते है। सूत्रो के अनुसार आखातीज पर बडी संख्या में एकल और सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होते है। वह भी अब स्थगित कर दिये गए हैं।

●  टेंट, हलवाइयों और फ़ोटो ग्राफर आदि की एडवांस बुकिंगें रद्द...

कोराना के कहर के कारण टेंट और सर्राफा से लेकर हलवाइयों की एडवांस बुकिंग तथा हॉल, मैरिज गार्डन, कैटरर्स, फोटोग्राफर, टेंट और बैंड की एंडवास बुकिंगे तक कैंसिल हो गई। यहां तक की सर्राफा सहित कपड़ा, बर्तन व अन्य शादी उत्सव में आने वाले अन्य क्षेत्र भी कारोबार इस कोरोना बीमारी कि वजह से प्रभावित हो गये है। पिछले वर्ष इसी मुहूर्त पर करीब जिले भर में 2 हजार से अधिक शादियां व सामूहिक विवाह विभिन्न समाजों के द्वारा करवाए गए थे। परन्तु शायद आजादी के बाद यह पहला अवसर है, जब इस अबूझ मुहूर्त पर कोई भी शहनाई नही बजी ओर नही किसी दुल्हन की डोली उठी ओर न कोई दूल्हा घोड़ी पर चढ़ा। आज के दिन बाजारों एवं गली मोहल्लों में आम लोगो की दिखने वाली रेलमपेल भी नहीं दिखी। जिससे यह सभी सुनसान विरान नजर आये।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next