एप डाउनलोड करें

शिक्षकों की ढाल बनकर सेवा के कार्य में डटे हुए है शिक्षक संघ के अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद निलगर

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Mon, 08 Jun 2020 02:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । समिपवर्ती ग्राम आगरिया स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में सेवारत राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आमेट अध्यक्ष अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद नीलघर कोरोना वाइरस के संक्रमण काल में आमेट ब्लॉक के समस्त शिक्षकों की ढाल बनकर अपने विभिन्न क्षैत्रों में अपनी अनूठे सेवा कार्य के जंग मे जूटे हुए है। अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद नीलघर ने संघ के माध्यम से 31000 हजार रुपये एवं स्वयं के द्वारा 5000  हजार रुपये के मास्क व सेनेटाइजर हाथ के दस्ताने शिक्षकों को उपलब्ध करवाये तथा अजीम प्रेम जी फाउंडेशन की ब्लॉक समन्वयक अफसाना बानों को प्रेरित कर संस्थान के माध्यम से 800 सेनेटाइजर व मास्क शिक्षकों की सुरक्षा के लिए वितरण किए गए। अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद नीलघर ने आमेट-भील बस्ती सेलागुडा व टणका क्षेत्र में करीब 100 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री के कीट वितरण कराकर सेवा का प्रशंसनीय कार्य किया हैं। निलगर कोरोना काल में अपनी स्वयं की ड्यूटी क्वारेंटाइन सेंटर आगरिया पर नियमित करते हुए क्षेत्र में निगरानी का कार्य भी कर रहे है। इसके साथ साथ संघ के संरक्षक गोवर्धन लाल पारीक व उनके पुत्र कुलदीप पारीक को प्रेरित कर भामाशाह रामलाल कुमावत निवासी आगरिया वाडा से एक लाख रूपए नकद मुख्यमंत्री राहत कराने के लिए तत्कालीन उपखण्ड मजिस्ट्रेट संजय कुमार गोरा को भेंट किए। इसी प्रकार आगरिया निवासी एक और भामाशाह मथुरा लाल सेन को प्रेरित कर 50 बोरी गैंहू आगरिया पंचायत के समस्त गांवो के निर्धन परिवारों को वितरण करवायें। नीलगर कोरोना काल में शिक्षकों के मसीहा के रूप मे सेवा कर प्रशासनिक अधिकारियों से भी शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए अनेक कार्य करवा रहे है। यह अपनी 30 वर्ष की राजकीय सेवा में विभाग मे उत्कृष्ट कार्य करने पर उपखण्ड स्तर पर 5 बार सम्मानित हो चुकें है तथा इनके द्रारा अध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पद पर रहते हुए एक साथ सेवा के अनेक कार्य कर अनूठी मिसाल कायम करने पर क्षेत्र के समस्त शिक्षकों मे बडा हर्ष हैं। कोरोना काल में सेवा के एक साथ सेवा अनेक कार्य करने पर भी सद्दीक मोहम्मद नीलघर सेवा के कार्य का सारा श्रेय उपशाखा आमेट की समस्त कार्यकारिणी को देते हुए कहां की संगठित होकर सेवा करने से ही सफलता मिलती हैं।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next