आमेट । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दोवड़ा के तृतीय श्रेणी प्रथम लेवल के शिक्षक गुलाब चंद भील 23 मार्च 2020 से ही बडी लगन एंव मेहनत के साथ निरंतर आज तक एक साथ स्काउट प्रभारी, कोरोना वांरियर्स व शिक्षक की ड्यूटी का निर्वाहन कर रहे है। 23 मार्च से बाहर से आने वाले प्रवासीयो की सर्वे सूची तैयार करने का काम, आनेवाले प्रवासियों को होम आइसोलेशन एवं उसकी देखभाल कर फोटो सहित आगे ग्रुप में सूचित करना, फिर क्वारेंटाइन सेंटर की व्यवस्था के साथ सुबह 6 बजे से 2 बजे तक व 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक ड्यूटी देना तथा, सेंटर पर एएनएम द्वारा थर्मल स्क्रीनिग कराना, रजिस्टर संधारण करना इत्यादि इसके अलावा स्काउट प्रभारी के तौर पर स्काउट गाइड को प्रोत्साहित कर राज्य सरकार के निर्देशानुसार ईको क्लब प्रवर्ति के तहत ग्रीष्मकालीन समय में लॉक डाउन का विशेष पालन करते हुए 2 मीटर तक की दूरी मास्क लगाकर, अपनी गली मोहल्लों, ढाणी, खेड़ा, चौराहा पर पशु पक्षियों के परिंडे बांधवाए गए तथा अभी हाल ही में ऑनलाइन स्काउट गाइड मंडलों द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। जिसमें भावना गुर्जर, मीरा तेली, उर्मिला चारण, कृष्णा लोहार ने भाग लेकर सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया गया। इससे पहले भी खेलकुद प्रतियोगिता में स्काउट के छात्र स्टेट लेवल पर भी परचम फहरा चुके हैं तथा गत वर्ष से ही स्काउट के बालकों ने राज्यपाल कल्याण सिंह, कलराज मिश्र के हस्ताक्षर युक्त 12 सर्टिफिकेट राज्य पुरस्कार के रूप में प्राप्त किए गए। तीसरा कार्य एक शिक्षक के रूप में हाल ही में राज्य सरकार की ऑनलाइन पढ़ाई की भी योजना शुरू की गई। स्माइल उस योजना का भी ऑनलाइन पढ़ाई कराने हेतु छात्र छात्राओं, अभिभावकों से भी मोबाइल से जानकारी सांझा कर सलाह देने का भी काम किया जाता हैं। इस तरह शिक्षक गुलाब चंद भील द्रारा बडी मेहनत व ईमानदारी के साथ एक साथ तीन तीन कार्य किये जाना अपने आप में मिसाल हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...