आमेट । राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ जिला शाखा राजसमंद के सभा अध्यक्ष श्री मनोज कुमार शर्मा ने ई-मेल द्वारा संयुक्त निदेशक उदयपुर को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि विगत 2 वर्षों से शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी नहीं हुई है। जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत ने मांग कि अति शीघ्र शारीरिक शिक्षकों की पात्रता सूची प्रकाशित कराने तथा आक्षेप पूर्ति के बाद शुद्ध पात्रता सूची शीघ्र जारी कर शारीरिक शिक्षकों को तृतीय श्रेणी से द्वितीय श्रेणी में पदोन्नत किया जाए। शारीरिक शिक्षक मनोज त्रिवेदी, शम्भुसिंह तंवर, यज्ञदत्त, मुकेश टेलर, कमलेश गोस्वामी ने पालीवाल वाणी को संयुक्त रूप से बताया की सामान्य शिक्षकों की डीपीसी हर वर्ष होती है। मगर शारीरिक शिक्षकों की डीपीसी नहीं होती है। शारीरिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पदोन्नति कलेण्डर जारी किया जा चुका है कलेण्डर के अनुसार डीपीसी कर नियुक्ति आदेश जारी करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!