आमेट :
इस अवसर पर महासभा प्रतिनिधि ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल समाज, मेनारिया, नागदा का पहली बार ऐतिहासिक सम्मेलन 24 सितंबर 2023 को द्वारकेश वाटिका काकंरोली जिला राजसमंद, राजस्थान में आयोजित किया जा रहा हैं. इस संबंध में कई तरहा की व्यापाक तैयारियों को लेकर अंतिम दौर तक आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों से समाजजन लगातार संपर्क करते हुए आयोजन को सफल बनाने के लिए आमंत्रण पत्र का वितरण किया जा रहा हैं.
समाज के इतिहास, युवाओ की शिक्षा, वैवाहिक परिचय सम्मेलन, सामुहिक आयोजन और कई विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा की जायेगी. इस आयोजन में देशभर के कई सामाजिक बंधूओं को आमंत्रिण किया गया हैं. संभवता समाज का आयोजन ऐतिहासिक होने जा रहा हैं. अभी तक जिनते भी आयोजन हुए है, उनका रिकार्ड तोड़ कर नया रिकार्ड स्थापित किया जाएगा, जो समाजबंधुओ के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.
इस अवसर पर सर्वश्री जगदीश पालीवाल, मदन लाल पुरोहित, बंशी लाल जी, पुरूषोत्त पालीवाल, तुलसीराम पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, भंवर लाल बागोरा, गणेश लाल बागोरा, भूरा लाल बागोरा, विष्णु पालीवाल, हुकुम पालीवाल, टीकम पालीवाल ने अपना सर्वश्रेष्ठ सहयोग प्रदान किया.
Kishan paliwal-M. Ajnabee