एप डाउनलोड करें

श्री कुमावत समाज मदारिया चौकी विकास संस्थान की क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन : प्रतिभावान, स्नेह मिलन समारोह हुआ

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 03 Feb 2025 08:02 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

फाइनल में आगरिया व सेलागुड़ा में हुआ रोचक मुकाबला : आगरिया ने जीती प्रतियोगिता

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट.

आमेट के समीप घोसुंडी ग्राम मुख्यालय की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर सोमवार को तीन दिवसीय कुमावत प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता प्रतिभावान सम्मान समारोह एवं स्नेह मिलन समारोह का समापन सोमवार को संपन्न हुआ. 

यह कार्य्रकम श्री कुमावत समाज मदारिया चौकी विकास संस्थान की तरफ से आयोजित किया गया. फाइनल मुकाबले में कालका क्लब आगरिया व किंग इलेवन सेलागुड़ा की टीमें पँहुची. टॉस जीतकर कालका क्लब आगरिया ने बेटिंग को चुनते हुए निर्धारित 12 ओवर में 2 विकेट पर 153 बनाएं. रमेश ने अपनी आकर्षण बल्लेबाजी करते हुए शानदार 43 रन बनाएं. जवाब में सेलागुड़ा किंग इलेवन की टीम 8 ओवर में मात्र 60 रन पर ऑलआउट हो गई. सभी खिलाड़ी उम्मीद के अनुसार अपना प्रदर्शन नहीं कर सकें. आगरिया की तरफ से रमेश चन्द्र उस्ताद, कन्हैया लाल ने 4-4 विकिट लिए. फाइनल मेच में संजय सिंह राणावत, किशनलाल रेलमगरा, तीसरे अंपायर अर्जुन लाल रेलमगरा निर्णायक की भूमिका में रहे.

प्रतियोगिता में जिले की कुल 20 टीमो ने भाग लिया. विजेता टीम को प्रतियोगिता ट्रॉफी के साथ 21 हजार रुपये नकद राशि दी गई. उपविजेता सेलागुड़ा को ट्रॉफी व 11 हजार रुपये की नकद राशि दी गई. इस समारोह में समाज की 27 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री सुंदर लाल दोराया, अध्यक्षता श्री रामलाल कुमावत वाड़ा अध्यक्ष श्री कुमावत समाज मदारिया चौकी विकास संस्थान थे.

कार्यक्रम के सर्वश्री वरिष्ठ अतिथि सुंदरलाल जी, मोहनलाल माननीया, बाबूलाल कुमावत, फतेहलाल कुमावत सेलागुड़ा, मोहनलाल जी, भंवरलाल जी, रमेश चन्द्र उस्ताद कुमावत आगरिया, बंशीलाल कुमावत घोसुंडी, अम्बालाल जी, भेरूलाल जी सेलागुड़ा, लक्ष्मी नारायण जी, फतेह लाल जी, भरत कुमार जी, कैलाश चन्द्र जी, बंशीलाल जी, परशराम जी, दौलत राम जी, मंथरा लाल जी, तुलसीराम जी आदि उपस्थित थे. मैच देखने के लिए समाज के समाजबंधु सहित आप-पास के कई ग्रामीणजन मौजुद रहे. मंच का संचालन श्री डालचन्द कुमावत द्वारा किया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next