आमेट। गोमती चौराहे से ब्यावर तक फोरलेन निर्माण के लिए हेतू केन्द्र द्वारा 772 करोड रुपए को परिवहन एवं सड़क मंत्रालय द्वारा मंजूर करने पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने केंद्रीय सड़क एवं परिवर्तन मंत्री नितिन गडकरी एवं सांसद दिया कुमारी का आभार प्रकट किया। विधायक प्रवक्ता माधव सिंह पंवार ने पालीवाल वाणी को बताया की कुंभलगढ़, आमेट, देवगढ़, भीम, जवाजा, ब्यावर विधानसभा क्षेत्र के लोगों में कोरोना महामारी संक्रमण खतरे के बावजूद इस फोरलेन की घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह विधायक ने कहां कि क्षेत्र वासियों की विगत 10 वर्ष पुरानी इस मांग के पूर्ण होने पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी साथ ही राजसमंद सांसद दीया कुमारी का बहुत बहुत आभार प्रकट किया। राजसमंद लोकसभा संसदीय सीट से निर्वाचित होने के बाद से ही दीया कुमारी ने गोमती से ब्यावर तक की 100 किलोमीटर सड़क को फोरलेन में बदलने के लिए केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी के सामने यह मांग बार बार उठाती रही हैं। इसी के चलते केंद्र सरकार ने दो चरणों में गोमती से ब्यावर सड़क को फोर लाइन में तब्दील करने की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है। मुंबई से दिल्ली तक के इस राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर केवल ब्यावर से गोमती तक ही फोर लाइन नहीं है। बाकी संपूर्ण नेशनल हाईवे ई सड़क फोर लाइन या 6 लाइन में बदल चुकी है। इस सड़क पर केंद्र सरकार ने 772 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी करके क्षेत्रवासियों को एक बड़ी राहत दी है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406