एप डाउनलोड करें

Amet update : बजरंग दल जिला सहसंयोजक बजरंगी ओमप्रकाश माली को दी श्रद्धांजलि

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 04 Jul 2024 01:40 AM
विज्ञापन
Amet update : बजरंग दल जिला सहसंयोजक बजरंगी ओमप्रकाश माली को दी श्रद्धांजलि
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. भोई माली समाज की मातृ शक्ति और युवा वर्ग ने आसीद भीलवाड़ा निवासी ओम माली को पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. ओमप्रकाश माली जिन्हे बजरंगी के नाम से जाना जाता रहा है. 

राजू भोई ने बताया कि ओम माली ने विश्व हिंदू परिषद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में विभिन्न दायित्वों का निर्वहन किया. वर्तमान में बजरंग दल के जिला सहसंयोजक के नाते अपना जीवन निर्वाह कर रहे थे. 15 जून को अचानक करंट लगने से निधन  हो गया था.

ओमप्रकाश माली सर्व समाज के प्रेरणा स्रोत रहे है, वे किसी भी व्यक्ति या मातृ शक्ति को कोई परेशानी होती तो उनकी मदद के लिए सबसे आगे रहते थे. आज समाज को ऐसे समाजसेवी, युवा वर्ग के लिए प्रेरणा देने वाले ओम माली की कमी सर्वसमाज को खल रही है. सभी लोगो ने ओमप्रकाश माली की आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए मौन हार्दिक श्रद्धांजलि ज्ञापित की. इस बीच मातृशक्ति रेखा देवी भोई, पूजा भोई, सोनू भोई, रक्षिता भोईमाली, जमकु देवी भोईमाली, आशा भोई, घीसी बाई उपस्थित रहे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next