एप डाउनलोड करें

Amet update : आमेट जलदाय विभाग की बेपरवाही से 7 दिन से सैंकड़ों लीटर पानी बह रहा व्यर्थ

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 03 Jun 2024 01:31 AM
विज्ञापन
Amet update : आमेट जलदाय विभाग की बेपरवाही से 7 दिन से सैंकड़ों लीटर पानी बह रहा व्यर्थ
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. 

आमेट. नगर के समीप अदरशीला माता के पास जलदाय विभाग की बेपरवाही से विगत 7 दिनो से प्रतिदिन सैंकड़ों लीटर पानी व्यर्थ में बह रहा हे। जबकी आमेट शहर में पानी की कमी के चलते 4 दिन के अतंराल में एक दिन  जल आपूर्ति हो रही है।

नगर के चन्द्र भागा नदी के समिप जलदाय विभाग के अदरशीला कुंआ से जो नगर को सप्लाई की जा रही है,उस पाइप लाइन के टूट जानें से पानी व्यर्थ बह रहा है । जब की कुंआ के पास राहगीरों के लिए बनी टांकी भी सुखी पड़ी है। कई राहगीर व जानवर बिन पानी पीए वापसी कर रहे हे। ना जाने विभाग की आंख कब खुलेगी और कब व्यर्थ पानी बहता रुकेगा।

चरवाह हजारी लाल ने बताया की पिछले साथ आठ दिन से बकरियों को पानी पिलाने लाता हूं। जो प्याऊ खाली होने से निराश होकर रास्ते में बह रहे पानी से जानवरो को पानी पिलाना पड रहा है। नगर के कवि सम्पत उजाला अदर शीला मंदिर दर्शन करने गए तब भी देखा पानी व्यर्थ बह रहा है।  कवि सम्पत उजाला ने पाइप लाइन ठीक करने की विभाग से मांग की है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next