एप डाउनलोड करें

AMET UPDATE : चेयरमैन शराफत हुसैन फौजदार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी से की मुलाकात

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Tue, 15 Jun 2021 05:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. राजसमंद जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष शराफत हुसैन फौजदार ने ऑल इंडिया कांग्रेस माइनॉरिटी विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष विश्व विख्यात शायर इमरान प्रतापगढ़ी से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन आबिद कागजी सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली पर स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर भव्य इस्तकबाल किया. इस दौरान भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इक़बाल काजी, पूर्व कार्यालय सचिव इरफान पठान, फारुख मंसूरी जिला संगठन महामंत्री सहित राजस्थान से बड़ी संख्या में गए पदाधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली स्थित प्रतापगढ़ी के निवास पर जाकर भव्य स्वागत किया और भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष ने मेमोरेंडम भेंट किया. इस दौरान राजसमंद जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के निवर्तमान चेयरमैन एडवोकेट शराफत हुसैन फौजदार ने राजसमंद जिले के बारे में माइनॉरिटी विभाग के कार्यों की जानकारी दी. इसी प्रकार सभी जिलों के मौजूद जिला अध्यक्षों ने भी स्वागत करते हुए चर्चा की एवं राजस्थान यात्रा हेतु अनुरोध किया. जिस पर प्रतापगढ़ी ने कोरोना के हालात सामान्य होने पर अतिशीघ्र राजस्थान यात्रा कार्यक्रम का विश्वास दिलाया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती के लिए काम करके पार्टी व संगठन को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया. श्री इमरान प्रतापगढ़ी ने स्वागत हेतु सभी का आभार व्यक्त किया. 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next