आमेट. ग्राम पंचायत आगरिया द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को आयोजित किए गए प्रशासन गांव के संग शिविर में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा अनेक परिवारों को लाभान्वित करते हुए 57 लोगों को पट्टे वितरण किये. राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 2021 से चलाए जा रहे हैं, प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत तहसील के ग्राम पंचायत आगरिया में 5 अक्टूबर से शुरू किए गए प्रशासन गांव के संग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ के हाथों से 57 लोगों को पट्टे वितरण किये गये, शिविर में विधायक ने 3 पेंशन पीपीओ,जन्म के 15,मृत्यु के 8, विवाह पंजीकरण 2, प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति 2 नए जॉब कार्ड 10,ऑनलाइन जॉब कार्ड अपडेट 85 का वितरण किया गया. इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा आगरिया ग्राम पंचायत के दोनों श्मशान घाट के विस्तार एवं सौंदर्यकरण के लिए 10 लाख रुपए की राशि विधायक मद से स्वीकृति जारी गई. इस अवसर पर विधायक राठौड़ के प्रयास से आगरिया श्मशान भूमि जो चार लोगों के खातेदारी में थी. विधायक के प्रयास से आगरिया निवासी बंसीलाल कुमावत, हीरालाल कुमावत, मोहनलाल कुमावत, शिवलाल कुमावत के द्वारा उक्त जमीन को पँचायत के सौपा गया. इन चारों को विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड, उपखंड अधिकारी निशा सहारण,एवं तहसीलदार रणजीत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर उपखंड अधिकारी के द्वारा 50 गरीब बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए इन बालिकाओ के लिए शिक्षा खर्चे उठाने का निर्णय स्वर्गीय मथुरालाल सेन की स्मृति में उनके पुत्र अनिल सैन आदि के द्वारा लिया गया. इस अवसर पर नायब तहसीलदार सीताराम खटीक, सहायक विकास अधिकारी घनश्याम सिंह राव,उपप्रधान सज्जन सिंह सोंलंकी, समाजसेवी श्याम सिंह राठौड़, सरपंच रूकमडी भील, उपसरपंच हरीओम सिंह, वार्ड पंच आगरा ग्राम पंचायत का वार्ड पंच नेहरू सिंह रावत, रोशनी देवी, चुन्नीलाल कुमावत, आरआई भरत पालीवाल, जोरावर सिंह, पटवारी चतर सिंह, सुप्रिया सिंह, सचिव करण सिंह चौहान, नंदलाल माली, पीडब्लूडी के राकेश मीणा, विद्युत विभाग के रोशन लाल मेवाड़ा, शिक्षा विभाग रमेश चंद्र डागुर, कृषि विभाग से विजय चौधरी, सहकारी विभाग से मीना नेभनानी, मोहनलाल गुर्जर, चिकित्सा विभाग से वीरेन्द्र चौधरी, महिला एवं बाल विकास से पूजा गुप्ता, आयुर्वेद विभाग से सोहेल मोहम्मद, न्याय विभाग से अधिवक्ता समुंदर सिंह चूंडावत, मोहम्मद नूर सहित विभागीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️