आमेट. मौसमी बिमारियों के चलते तहसीलदार आर एस लतिका पालीवाल ने बुधवार को आमेट के राजकीय उपजिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न वार्डों, नवीन निर्माणाधीन भवन आदि का निरीक्षण करतें हुए रोगियों एवं नर्सिग स्टाफ से मुलाकात की। तापघाट बेड बढवाने, पार्किंग व्यवस्था सही करने, डस्टबिन को वार्ड से दूर रखवाने, सफाई हेतु संबंधित विभाग से लगातार संपर्क में रहने,महावीर भवन के सामने वाले मेन गेट की रिपेयरिंग कर गेट खुलवाने, पीने के पानी के कैंपस रखवाने, परिसर में पड़े सूखे पत्तों को हटवा कर सफाई करवाने की दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर डॉक्टर सीपी सुर्या,डॉक्टर सिरिन सहित चिकित्सा विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal