एप डाउनलोड करें

Amet News :आमेट में सालवी समाज की बैठक आयोजित

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sat, 24 Aug 2024 02:24 AM
विज्ञापन
Amet News :आमेट में सालवी समाज की बैठक आयोजित
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. रामदेव मंदिर सालवी समाज की एक बैठक रामदेव महाराज की अध्यक्षता में सालवी मोहल्ला स्थित रामदेव मंदिर पर सम्पन्न हुई। बैठक में सवऀ प्रथम रामदेव की मूर्ति की पूजा अर्चना कर बैठक की शुरुआत की। बैठक में मंदिर एवं नदी तट स्थित गुरूदेव की समाधि स्थल पर मरम्मत कार्य भादवी बीज के पश्चात करवानें का निर्णय लिया गया। 

बैठक में 10 लोगों की एक कमेटी गठित की गई। जो कामकाज की देखरेख की जिम्मेदारी करेंगी। साथ ही प्रत्येक घर से 1100 रूपये की उगाही लेने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बैठक में समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने एवं शिक्षा के क्षैत्र में बढावा देने पर विचार विमर्श हुआ। 

बैठक के पश्चात भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया। मध्यरात्रि तक चली भजन संध्या में बडी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। अंत मे महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।बैठक में समाज के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next