एप डाउनलोड करें

Amet news : आमेट तेरापंथ सभा भवन में पीएम मोदी का हुआ जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 16 Feb 2024 11:37 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट.

नगर के तेरापंथ सभा भवन सभागार में प्रधानमत्री नरेन्द्रमोदी का सीधा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन पचायत समिति,नगर पालिका द्वारा किया गया

कार्यक्रम की शुरुआत में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा लाइव उद्बोधन दिया तत्पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजस्थान में विकास कार्यों का लाइव बटन दबाकर लोकार्पण कर सीधा जन संवाद कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम की शुरुआत में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर शुभारंभ किया.

प्रधानमंत्री के जन संवाद कार्यक्रम के बाद कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल एवं मुख्य अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरण किए गए. राजीविका स्वयं सहायता समूह को एक करोड़ 50 लाख रुपए का चेक, दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीणआजीविका मिशन द्वारा एनआरएलएम के अंतर्गत राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत एक करोड़ 81 लाख 68हजार रूपये का चेक व राजीव विकास स्वयं सहायता समूह को 82 लाख 25 हजार रुपए का चेक प्रदान किया.

कार्यक्रम में कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़,जिला कलेक्टर डॉ भंवर लाल,जिला प्रमुख प्रतिनिधि माधव लाल चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि हजारीलाल गुर्जर, उपप्रधान सज्जन सिंह सोलंकी, नेता प्रतिपक्ष रमन कंसारा, विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह राजावत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुंडावत, सेलागुड़ा सरपंच गंगासिंह आदि जनप्रतिनिधिगण मंजू सरणोत सहित नगर पालिका, पंचायत समिति, तहसील कार्यालय, एसडीओ कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next