आमेट. चंद्रभागा नदी तट पर विराजित आराध्य भगवान वेवर महादेव मन्दिर प्रांगण में शनिवार को श्री वेवर महादेव मंदिर मण्डल एवं नवयुवक मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में भव्य विशाल छप्पन भोग का आयोजन किया गया।
इस शुभ अवसर पर पंडित भंवर लाल, मोतीलाल पालीवाल, पुजारी लक्ष्मण सिंह के द्वारा शनिवार को प्रातः भगवान भोलेनाथ के अनेकों प्रकार के अभिषेक जिसमें सहस्त्र धारा, नमक, चमक, पंचामृत, भष्मारती के साथ ही प्रतिमा पर भव्य - श्रृंगार किया गया।
मन्दिर परिसर में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजन-कीर्तन एवं संध्याकाल में महाआरती कर भोलेनाथ के गगन भेदी जयकरो ढोल नगाड़े ताशो के साथ छप्पन भोग धराया गया। भोग के तत्पश्चात सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। शनिवार को इस भव्य 56 भोग के मनोरथ पर पुरे मंदिर परिसर को विभिन्न प्रकार के फूलों तथा रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। इस अवसर पर नगर एवम् ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला पुरुष उपस्थित थे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal