एप डाउनलोड करें

Amet News : प्रवेश उत्सव के तहत "चलो आंगनवाड़ी" अभियान का आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Thu, 17 Jul 2025 12:37 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. तहसील के ओलना का खेड़ा एवं झोर पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्रों पर "प्रवेश उत्सव" के तहत जतन संस्थान की पहला कदम परियोजना द्वारा चलो आंगनवाड़ी अभियान का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर समुदाय की भागीदारी से आंगनवाड़ी केंद्रों पर ग्राम बैठक आयोजित की गई। जिसमें ब्लॉक समन्वयक भारती खोईवाल द्वारा बच्चों के नामांकन की प्रक्रिया को प्रोत्साहित किया गया। आंगनवाड़ी पर बच्चों को नियमित भेजने के लिए समुदाय को शपथ दिलवाई गई।

बैठक में नव-नामांकित बच्चों का स्वागत किया गया तथा अभिभावकों को केंद्र की सुविधाओं और शिशु देखभाल, पोषण व पूर्व-शिक्षा की महत्ता के बारे में जानकारी दी गई।

अभियान की जागरूकता हेतु गांव के मुख्य चौराहे से एक प्रेरणादायक रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों, अभिभावकों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। रैली से नारे लगाते हुए पूरे गांव में जागरूकता फैलाई गई। जतन संस्थान टीम नीलोफर डायर ,रतनलाल सालवी भैरूलाल सालवी ,केसर गाडरी, सीताराम अहीर मौजूद रहे।

 M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next