आमेट. भारत की पहली शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की जन्म जयंती के उपलक्ष में राष्ट्रीय बहुजन कर्मचारी संघ एवं ट्रेड यूनियन की तॢतीय बैठक गजसिंह जी भागल में रखी गई. अध्यक्षता भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजू बीकावास ने की.
ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष भागु लाल सालवी, रोशन कोषाध्य व हरिराम रोहित, अंबालाल, धारू भाई, लोकेश, पिंटू, बाबू भाई, रमेश भील, मदन भील, भगवान लाल भील, चुन्नीलाल रेगर, कैलाश, शंभू लाल सभी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सावित्री बाई फुले की जीवनी पर विचार व्यक्त किए.