एप डाउनलोड करें

Amet news : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज निकलेगी विशाल शोभायात्रा

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 08 Mar 2024 10:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर बामन टुकड़ा में भव्य शोभायात्रा निकलेगी

आमेट : प्राप्त जानकारी के अनुसार धरती नमकीन सुरत के चतुर्भुज  दवे शंकर लाल दवे ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बामन टुकड़ा में भव्य शोभायात्रा निकलेगी जो भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर से रवाना होगी । जो बस स्टैंड, लक्ष्मी चौराहा,राजकीय स्कूल होती हुई पुनः बस स्टैंड से सीधे श्री पाटिया महादेव के दरबार पर पहुंचेगी। यह शोभायात्रा दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी शोभा यात्रा में कई प्रकार की झांकियां 

 बैंड बाजे ढोल नगाड़े के साथ सुशोभित रहेंगे। शोभा यात्रा 7:30 बजे पाटिया महादेव मंदिर परिसर पर पहुंचेगी ।जो एक विशाल भजन संध्या एक शाम पाटिया महादेव जी के नाम पर भजन संध्या का आयोजन होगा। भजन संध्या में जयमाला म्यूजिकल, ग्रुप न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप के चैन सुख जांगिड़,भजन सम्राट जगदीश वैष्णव मुगना,गजेंद्र अजमेरा खेमराम घायल,मुकेश डागी, सुपरस्टार कॉमेडी क्वीन ट्विंकल वैष्णव व,डांसर,अंकित बाबू अपनी प्रस्तुतियां देंगे। भजन संध्या में कई प्रकार की झांकियां  प्रस्तुत की जाएगी।

● M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next