आमेट.
पुलिस थाना आमेट क्षेत्र के सरदारगढ़ -कांकरोली रोड पर बुकरडा चौराया पर अवैध गीली लकड़ी से भरा कंटेनर व मुरडा चौराहे पर अवैध लकड़ी से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त किया गया।
थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के चलते नाकाबंदी के दौरान बुकरडा चौराहा पर सरदारगढ जाने वाले रोड पर एक सफेद कंटेनर जिसको कुछ संदिग्ध माल होने की आशंका के तहत रूकवाकर चैक किया वाहन में भारी मात्रा में गीली लकड़िया भरी पाई गई।
जिसके चालक जुनैद पिता आजाद जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी जिराहेडा थाना जुरहेरा जिला भरतपुर राजस्थान वाहन ने भरी गीली लकड़िया के वैध दस्तावेज एवं वाहन कन्टेनर से संम्बन्धित कागजात चैक किये किये जो चालक के पास नही होने से वाहन को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त किया जाकर थाना परिसर आमेट में खड़ा कराया।
टीम द्वारा गस्त के दौरान मुरडा चौराहा पर झौर की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्रौली में नीम की गीली लकडी भरकर लाया। जिसके चालक राजेश पिता गौरी लाल जाति बंजारा उम्र 27 साल निवासी गोवलिया थाना गंगापुर जिला भीलवाडा को नीम की गीली लकडियो व ट्रैक्टर से संम्बन्धित कागजात चैक किये किये जो चालक के पास नहीं होने से वाहन को एमवी एक्ट की धारा 207 के तहत जब्त किया जाकर थाना परिसर आमेट मे खडा कराया। वाहन में भरी हुई भारी मात्रा में गीली लकड़ियों के सम्बन्ध में नियमानुसार वन विभाग को सूचित किया है!
● M. Ajnabee. Kishan paliwal