आमेट । श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष/बीए/बीकांम/के प्रवेश आवेदन पत्र एवं दस्तावेजों का सत्यापन 14 जनवरी 2021 तक किया जाएगा। महाविद्यालय प्राचार्य डां.मनोज कुमार बहरवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि आयुक्तालय कालेंज शिक्षा द्रारा महाविद्यालयों मे प्रथम वर्ष के विधाथींयो के लिए आवेदन पत्र एवं अन्य दस्तावेज सत्यापन करने की अंतिम दिनांक 8 जनवरी 2021 से बढाकर 14 जनवरी 2021 की गई हैं।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406