एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : हजरत सैयद शहीद गुलाब शाह बाबा के आस्तांने पर चादर पेश : दरगाह परिसर को भव्य रूप से विधुत सज्जा

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sat, 03 Oct 2020 03:05 AM
विज्ञापन
आमेट अपडेट : हजरत सैयद शहीद गुलाब शाह बाबा के आस्तांने पर चादर पेश : दरगाह परिसर को भव्य रूप से विधुत सज्जा
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । स्थानीय चंद्रभागा नदी तट स्थित हजरत सैयद शहीद गुलाब शाह बाबा की दरगाह शरीफ पर सालाना उर्स स्थगित रहने से गुरुवार कमेटी के पदाधिकारी व चंद श्रद्धालुओं की मौजूदगी में कोविड-19 गाइडलाइन के अनुपालना के तहत पूर्णतया सोशल डिस्टेंसिंग वह मास्क का उपयोग करते हुए दरगाह शरीफ पर सुबह झंडे पेश कर कुरान ख्वानी एवं शाम को पूरी सादगी के साथ चादर शरीफ पेश की गई। इस दौरान किसी प्रकार की भीड़ एकत्रित न करते हुए जुलूस का प्रोग्राम भी स्थगित रखा गया। चादर शरीफ पेश कर मौजूद हजरात ने देश में अमन चैन और खुशहाली की दुआएं की और कोरोना महामारी के खात्मे को लेकर विशेष दुआएं की गई। प्रति वर्ष की तरह जो परंपरागत रस्म अदायगी होती है, वह इस वर्ष पूरी तरह से सादगी के साथ की गई। इस बार उर्स के स्थगित होने से बाहर से जायरीन नहीं पहुंचे और नहीं किसी प्रकार की मेला स्टॉल लगी। जबकि हर वर्ष उर्स में बडी संख्या मे अकिकतमंद पहुंचते हैं।इस बार उर्स स्थगित रहने से श्रद्धालुओं को काफी मायूस होना पड़ा और किसी प्रकार की चहल पहल की भी कमी देखी गई उर्स के दौरान जामा मस्जिद के पैश ईमाम,हाफीज नबाबुल हसन,हाजी फकीर मोहम्मद छीपा,हाजी मीरू खांन मंसुरी, हाजी मुबारिक मंसुरी, शराफत हुसैन फोजदार, मुबारिक अजनबी, जाफर खांन फोजदार, फकरूद्दीन मंसुरी, आजाद हुसैन, मंसुरी, काशम अली मंसुरी, बाबुभाई गगं, इब्राहिम मंसुरी, मौहम्मद नूर शेख,सलीम भाई मंसुरी, चीनू मंसुरी, मेहमूद खांन पठान आदि मौजूद रहे। तथा उर्स को लेकर दरगाह परिसर को भव्य रूप से विधुत सज्जा से सजाया गया।

आमेट अपडेट : हजरत सैयद शहीद गुलाब शाह बाबा के आस्तांने पर चादर पेश : दरगाह परिसर को भव्य रूप से विधुत सज्जा

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next