एप डाउनलोड करें

आमेट खबर : भगवान श्री जयसिंह श्याम जी की ठाठ-बाट के साथ निकली शोभायात्रा

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Tue, 13 Apr 2021 11:39 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : रंग पंचमी के अवसर पर श्रंद्वालुओ ने नगर के रामचोक स्थित विराजमान आराध्य देव प्रभू भगवान श्री जय सिंह श्याम जी शोभायात्रा बडी ठाठबाट के साथ निकाल फागोत्सव मनाय. प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रंग पंचमी के अवसर पर भगवान श्री जयसिंह श्याम जी के मंदिर में महा आरती एवं भांग व केसरिया भात का भोग लगाया गया. भगवान के बाल स्वरूप का बेवाण निज मंदिर से दोपहर को ऊंट, घोडो की सवारी व  गाजे बाजे के साथ शुरू हुआ. जिसमें महिला पुरूष श्रद्वांलु नाचते गाते अबीर गुलाल, उडाते चल रहे थे. शोभायात्रा रामचौक से शुरु होकर तकीया, मारूदरवाजा बाहर होकर बाहर का अखाड़ा, सदर बाजार, होलीथान, सब्जी मंडी, लक्ष्मी बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन स्थित माईराम के मंदिर पहुंची। जहां पर भक्तजनों द्वारा भगवान की महा आरती एवं भोग एवं फाग खेलाया गया। यहां से पुन.आरम्भ होकर रेलवे स्टेशन, पुलिस थाना रोड, हॉस्पिटल रोड, होली थान, बड़ी पोल होते हुए शाम को पुन. मंदिर पहुंची. शोभायात्रा में प्रमुख रूप से रावत प्रभु प्रकाश सिंह चुंडावत, ज्ञानेंद्र सिंह, दिलीपसिंह चुण्डावत, नगरपालिका चैयरमैन कैलाश मैवाडा, राजेन्द्र शर्मा, अशोक शर्मा, प्रभु प्रकाश शर्मा, कमलेश महाकाल, अर्जुन सिंह चुंडावत, रतन सिंह राठौड़, मनोहरसिंह राठौड, कमलेश सुथार, धर्मेश छिपा, विजय सिंह, मदनलाल पुरोहित, माधव सिंह पंवार, किशन पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, रमेश सेठ, गजेंद्र पुरोहित, जयसिंह शर्मा, देवीलाल लोहार, तुलसीराम पालीवाल, पृथ्वीराज सेन, किशनलाल गंगवाल, चंद्रेश माहेश्वरी, नारायणसिंह भाटी, दिनेश सरनोत, लाला सुथार, अर्जुनलाल टेलर, प्रभूलाल गुर्जर, हेमेंद्र त्रिवेदी, राजमल गुगलिया, संजय सांखला, सुरेश पारीक,आदि उपस्थित रहे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next