आमेट । पल्स पोलियो के राष्ट्रीय अभियान के तहत रविवार को नगर के वार्ड नं. 13 में नगर पालिका कॉलोनी आंगनबाड़ी केन्द्र पर नगर पालिका उप चेयरमेन हाजी मीरु खा मंसूरी द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। वार्ड नं. 23 मे आगनबाड़ी केन्द्र पर पार्षद मुकेश रैगर ने बच्चां को पोलियो की दवा पिलाई गई। इस अवसर पर वार्ड नं. 23 में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता बिंदु बागवान, सहायक सविता सेन एवं वार्ड 13 में आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सीमा शर्मा, सहायक प्रवीण बानू सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406