आमेट
श्री रोशन लाल तेली मानवाधिकार सहयोग संघ ADCA भारत के आमेट तहसील अध्यक्ष बने
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
मानवाधिकार सहयोग संघ ADCA भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष BS चौधरी जी एवं राष्ट्रीय महासचिव राकेश कुमार तंवर जी के निर्देशानुसार व राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश बाघला जी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नारी शक्ति भारती स्वामी जी, राजस्थान प्रदेश महासचिव प्रीतम शर्मा, जिला अध्यक्ष कृष्णकांत सनाढ्य, युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष मनीष पालीवाल की अनुशंसा पर श्री रोशन लाल जी तेली को आमेट तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी.
श्रीमान रोशन लाल जी तेली के नेतृत्व में पूरे भारत मानवाधिकार सहयोग संघ (ADCA) के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का कार्यभार रहेगा.
M. Ajnabee, Kishan paliwal