आमेट
राष्ट्रीय नाई महासभा ने आर्थिक पैकेज की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । तहसील के सेलून चलाने वाले व्यवसायों द्वारा राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेशाध्यक्ष कन्हैया लाल सेन के सानिध्य में उपखण्ड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार को प्रधानमंत्री के नाम लिखा एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें आथिंक पैकेज देने की मांग की गई। ब्लॉक अध्यक्ष अशोक सेन, दिनेश सेन, ललित कुमार सेन, नारायण सेन, मदनलाल सेन, कैलाश सेन, मंगल सेन, बंसीलाल सेन, राहुल सेन, राजेंद्र सेन, रतनलाल सेन, दिनेश सेन, लक्ष्मीलाल सेन, लक्ष्मणलाल सेन, कन्हैयालाल सेन आदि ने ज्ञापन में केन्द्र सरकार से मांग की है कि कोरोना महामारी के बाद लगाए गए लॉक डाउन में समस्त सेलून कार्यों पर रोक लगाई गई। जिससे इस व्यवसाय पर बुरा असर पड़ा है। उसके बाद से ही सेकड़ो आदमियो पर रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। जिससे आर्थिक स्थिति भी खराब होने से जीवन यापन करना दूभर हो गया है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406