आमेट

ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट ने मनाया राजस्थान स्थापना दिवस

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट ने मनाया राजस्थान स्थापना दिवस
ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट ने मनाया राजस्थान स्थापना दिवस

आमेट : नगर के ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में राजस्थान स्थापना दिवस मनाया गया. जिसमे कक्षा प्री नर्सरी से दूसरी तक के बालक - बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमे चम्मच रेश, विचित्र प्रकार की ड्रेस प्रतियोगिता, जलेबी रेश आदि. इसमें आरव आमेटा, मिष्टी, पूर्वांक्षी, शादअली, लवीयन, कुमकुम, वंशिका प्रजापत, लक्षिता, हिरल आचार्य, कृतिका, प्रकाश, प्रिंस, कृष्णा, हिमानी, गरिमा, जैनब, पूनम, कविता, तनिष्क, आदित्य, देवांशी, संजना, तेजल, रुद्रप्रताप, लक्षिता, रौनक, प्रतीक्षा कँवर, हनिष्का, जिनल, भव्य ने भाग लिया. इस कार्यकम का आयोजन शिक्षिका निर्मला व सपना कँवर ने किया. उक्त जानकरी शिक्षक राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News