आमेट
देवगढ़ परिक्रमा : भाजपा का बोर्ड बनने पर मतदाताओं का आभार जताया
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
देवगढ़ । राजसमंद जिले के देवगढ नगर पालिका के हुए चुनाव 2021 में भाजपा प्रत्याशीयो की शानदार जीत एवं भाजपा का बोर्ड बनाने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रभारी हाजी मुबारिक मंसुरी, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान उस्ता, इकबाल हुसैन रंगसाज, जाकीर भाई जगपुरा आदि ने देवगढ नगर पालिका के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है तथा क्षेत्र के मतदाताओं को पुरी तरह आश्वस्त किया है कि यह नया बोर्ड जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए निष्पक्षता के साथ नगर का सर्वांगीण विकास करेगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406