आमेट
शोक संदेश : पालीवाल समाज आमेट के युवा हृदय सम्राट श्री नारायणलाल पालीवाल का आकस्मिक निधन
Kishan Paliwal-M. Ajnabeeआमेट. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी आमेट के युवा हृदय सम्राट, माताजी के परम भक्त, समाजसेवक श्री नारायणलाल पिता भंवरलाल पालीवाल-बागोरा (भोपाजी) का आकस्मिक निधन हो गया, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 मई, 2021 बुधवार को उनके निज निवास बड़ी पोल आमेट जिला राजसमंद, राजस्थान से सुबह 8 : 00 बजे आमेट मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ. आप श्री दामोदर पालीवाल, कार्तिक पालीवाल के पूजनीय पिताजी एवं कान्हा पालीवाल के बड़ भाई थे. उक्त जानकारी श्री प्रकाश मोहनलाल भट्-आमेट एवं श्री रमेश पुरोहित-जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को दी.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क -Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️