आमेट
आमेट अपडेट : आमेट क्षैत्र मे आज 5 घंटे बिजली बंद रहेगी
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट. सहायक अभियंता दिनेश कुमार रेगर अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आमेट ने बताया कि शुक्रवार 18 जून 2021 को 33 केवी लाइन के आवश्यक रखरखाव के कारण 33/11 केवी सब स्टेशन आमेट से संबंधित 11 केवी आमेट शहरी फिडर, सेलागुड़ा फीडर, चावंड माता, वाटर वर्क्स फीडर, केलवा फीडर, भोली खेड़ा फीडर, कोटडी फीडर से संबंधित गांव जैसे कान जी का खेड़ा,फलासिया, गादरोला,आसन सालमपुरा, भोली खेड़ा कॉलोनी की विद्युत सप्लाई सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहेगी।
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️