आमेट
आमेट अपडेट : यूथ सोशल केयर फाउंडेशन के तत्वाधान में किया सेनेटाईजर का वितरण
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट. ग्राम पंचायत जेतपुरा के गांव जेतपुरा व मालीखेड़ा में मंगलवार को यूथ सोशल केयर फाउंडेशन के तत्वाधान में संस्थान के सचिव नीरज राणावत के माध्यम से बाबूलाल कुमावत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष करण सिंह राव, पूर्व जिला परिषद सदस्य लाभचंद बोहरा, भाजपा आईटी सहसंयोजक लक्ष्मणलाल लोहार आदि द्वारा ग्राम जेतपुरा के बस स्टैंड व माली खेड़ा में जरूरतमंदों को कोराना महामारी के बचाव हेतु मास्क तथा सेनेटाईजरका वितरण किया गया तथा कोरोना महामारी से बचाव के उपाय बताएं. इस मौके पर जेतपुरा से राधेश्याम दास, मुकेश जाट, देवीदास, लादू जाट, छितर जाट, नारायण तेली, मुकेश लोहार, कन्हैया माली, गोपीलाल गुर्जर, मुकेश जाट, यशवंत लोहार, नारायण माली, सुरेश माली, रतन माली, नारायणलाल सालवी, मुकेश सालवी, माली खेड़ा से गोवर्धन माली, सीताराम दास, लेहरु सुथार, मुकेश माली, आशा सहयोगिनी, ललिता माली एवं अन्य महिलाएं व ग्रामीण उपस्थित थे.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️