आमेट

आमेट : उमस से हाल बेहाल अघोषित विद्युत कटौती ने लोगों को किया परेशान

Mubarik ajnabi
आमेट : उमस से हाल बेहाल अघोषित विद्युत कटौती ने लोगों को किया परेशान
आमेट : उमस से हाल बेहाल अघोषित विद्युत कटौती ने लोगों को किया परेशान

आमेट : (Mubarik ajnabi) इन दिनों  पड़ रही भीषण गर्मी तथा उमस से जहाँ लोग बेहाल हो गए हैं। वही 3 दिनों से हो रही विद्युत आपूर्ति की अघोषित कटौती से भी लोगों को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग द्वारा प्रातः 6ः00 बजे से 8ः00 बजे तक व दिन में अघोषित कटौती के चलते लोगों का गर्मी से बुरा हाल है।अघोषित विद्युत कटौती के चलते बिजली से चलने वाले अनेक उद्योग व इससे जुड़े लोगों को आर्थिक संकट व नुकसान हो रहा है।

विद्युत विभाग के सहायक अभियंता नितेश लोधा ने बताया कि सोमवार से ही राज्य सरकार द्वारा राज्य में फिर से बिजली संकट होने से पालिका क्षेत्र में प्रतिदिन 4 घंटे की कटौती का प्रावधान है। आवश्यक रखरखाव के चलते भी विद्युत कटौती की जाती है अन्यथा विद्युत सप्लाई निमित्त रूप से चालू है।नगर में 7 दिनों बाद जलदाय विभाग द्वारा मिलने वाले पानी का संकट बिजली आपूर्ति में हो रहे व्यवधान से ओर ज्यादा हो गया है। जलदाय विभाग द्वारा बिजली समय पर नहीं मिलने से पानी की सप्लाई में भी 12 से 24 घंटे तक विलम्ब से पानी की सप्लाई दी जा रही है।जिससे लोगों को पानी के लिए भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समय पर बिजली और पानी नहीं मिलने से आम जनता मैं जनप्रतिनिधि के खिलाफ रोष व्याप्त है।।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News