आमेट
आमेट परिक्रमा : श्री मुकेश वैष्णव साकेत साहित्य संस्थान के संयोजक नियुक्त
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । साकेत साहित्य संस्थान जिला शाखा राजसमंद की बैठक में जिला अध्यक्ष श्री परितोष पालीवाल जिला सचिव श्री नारायण सिंह राव ने जिला कार्यसमिति की अनुशंसा पर तहसील स्तर पर संगठनात्मक स्वरूप में विस्तार करते हुए नवीन सत्र 2021 हेतु साकेत साहित्य संस्थान, आमेट के तहसील संयोजक पद पर पुनः श्री मुकेश वैष्णव को मनोनीत किया गया। जिला सचिव श्री नारायणसिंह राव निराकार ने पालीवाल वाणी को बताया कि आमेट ब्लॉक कार्यकारिणी में नवीन पद सृजित करते हुए कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सर्वश्री आमेट तहसील संयोजक मुकेश वैष्णव, आयोजन प्रभारी पारस जाट, वित्त प्रभारी जगदीश चन्द्र शर्मा, कार्यालय प्रभारी राजकुमार शर्मा, प्रवक्ता नरेंद्र सिंह राव को नियुक्त किया एवं कवि सम्पत उजाला, भैरुलाल मेवाड़ा, नरपत सिंह चुण्डावत, गायड़सिंह चुण्डावत को सदस्य मनोनीत किया गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406