आमेट
आमेट परिक्रमा : विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में श्रीराम अभियान हेतु धन संग्रह समिति का गठन
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । श्री राम धर्मशाला रेलवे स्टेशन पर विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में निधि संग्रह पूरी बस्ती में हो सके इसके लिए पूरे बस्ती मैं सर्व समिति से रामोउत्सव अभियान में धन समर्पण संग्रह के लिए समिति का गठन किया गया । समिति के श्री सत्यप्रकाश जी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमें हर हिंदू परिवार तक पहुंचना है एवं समरसता के भाव को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा धन संग्रहण करना है। जिससे श्री राम मंदिर तीर्थ -राष्ट्र तीर्थ बन सके। बैठक में बस्ती के प्रमुख श्री देवीलाल जीनगर और श्री मदनलाल पुरोहित के नेतृत्व में धन समर्पण संग्रहण समिति को बनाया गया। जिसमें बस्ती के प्रमुख और निधि प्रमुख गट क्रमांक 1 में सुरेश, विकास, गट क्रमांक 2 में रविन्द्र सेन, गट 3 में सुरेन्द्र शर्मा, गट 4 में मुकेश सरगरा गट 5 में मांगी लाल रेबारी गट 6 में उकार सिह को जिम्मेदारी देकर बस्ती में जनजागृती कर धन संग्रह के कार्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी। बैठक में खंड प्रमुख मदन लक्षकार, सुरेश जोशी, शिवलाल झाला, मनोहर सिह पंवार, गजेंद्र सिह,भाटी, कृष्णपाल सिह, सूरज हरिजन, सुरेंद्र पंवार, जितेंद्र पंवार, शंकर हरिजन, घनश्याम पालीवाल आदि मौजूद थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406