आमेट

आमेट परिक्रमा : महिला उत्थान मंडल द्वारा संतों की रिहाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट परिक्रमा : महिला उत्थान मंडल द्वारा संतों की रिहाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
आमेट परिक्रमा : महिला उत्थान मंडल द्वारा संतों की रिहाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

आमेट । महिला दिवस के उपलक्ष में महिला उत्थान मंडल द्वारा सोमवार को भारतीय संस्कृति के रक्षार्थ हेतु संतों की रिहाई की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी निशा सहारन को ज्ञापन सौंपा मंडल की महिला कार्यकर्ता लादी देवी, सुशीला देवी, मीना कुमारी, राधा देवी, शांता शर्मा, भाग्य देवी सहित सदस्य नारायण भाई, मदन लाल सेन, मनोहर लाल खटीक, लादू लाल खटीक, चांदमल ने ज्ञापन में मांग की गई कि बीते कुछ वर्षों से संतो के चरित्र ऊपर हमले हो रहे हैं तथा अनेक संतों को झूठे केस में फंसा कर जेल में डाला गया है। ऐसे ही आसाराम बापू को भी पिछले 8 वर्षों से कारावास में रखा गया है। ऐसे संतों ने मानव उत्थान के लिए अनेक धार्मिक आयोजन किए हैं। इन जैसे संतो के ऊपर किसी के द्वारा लांछन लगा आरोपित बनाकर जेल में डालना सरासर गलत है। महिला उत्थान मंडल द्वारा सरकार से मांग की जा रही है कि संत आसाराम सहित अनेक संत जो जेलों में बंद है उनको तुरंत रिहा करते हुए उनके अनुयायियों को फिर से संतों का आशीर्वाद मिले ऐसी मांग ज्ञापन में की गई।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News