आमेट
Amet news : अपनी मन्नत पुरी करने आमेट का आंटो चालक आमेट से खजुरिया
M. Ajnabee, Kishan paliwalAmet news :
आमेट :
आमेट निवासी एक आंटो चालक शंकर गवारिया अपनी मन्नत पुरी होने तक आमेट से खजुरिया श्याम तक हर शनिवार को यात्रियों को आंटो में लेजाकर निःशुल्क दशंन करवा पुनः आमेट लाकर सेवा कार्य में जुटा हूआ है.
प्राप्त जानकारी अनुसार आमेट निवासी शंकर गवारिया ने अपनी कोई मन्नत पूरी होने तक प्रण लें रखा है कि वह हर शनिवार को आमेट के श्रीराम धर्मशाला से खजुरिया श्याम तक यात्रियों को निशुल्क (सेवा) अपने आंटो से श्री राम धर्मशाला से खजुरिया श्याम दर्शन करवाकर वापस श्रीराम धर्मशाला लाकर छोड़ रहा है.
शंकर गवारिया ने बताया कि मैंने अपनी कोई मन्नत मांग रखी है. उस मन्नत को पूर्ण करने के लिए मेने हर शनिवार को नियम बना रखा है कि मैं शनिवार के दिन खजुरिया श्याम के लिए फ्री सेवा करूंगा. यह फ्री सेवा पिछ्ले एक माह से जारी है और मन्नत पूरी होने तक जारी रहेगी.
श्याम तक हर शनिवार को कर रहा फ्री सेवा
● M. Ajnabee, Kishan paliwal