आमेट

Amet News : मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के दौरान कालापायरा चारागाह भूमि पर किया पौधारोपण

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के दौरान कालापायरा चारागाह भूमि पर किया पौधारोपण
Amet News : मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के दौरान कालापायरा चारागाह भूमि पर किया पौधारोपण

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 2024 मेरा वृक्ष मेरा परिवार एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत हरियाली तीज पर नगर पालिका क्षेत्र के काला पायरा चारागाह भूमि पर पौधारोपण किया गया।

कार्यक्रम मे नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा व नेता प्रतिपक्ष रमण कंसारा,उप प्रधान सज्जन सिंह,भाजपा नगर अध्यक्ष राजेश पालीवाल, पार्षद  वरदु कुमावत द्वारा नगर पालिका आमेट शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत् मियावाकी पद्धति से कालापायरा में चारागाह भूमि को सघन वन बनाने हेतु 1100 पौधे उपखंड स्तर के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा पौधारोपण कर पोर्टल के सहयोग से प्रत्येक वृक्ष (पारस-पीपल, शीशम, नीलगीरी, सहजन, बरगद, करंज आदि) की जियो टेकिग की गयी।

इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रक्षा पारीक, तहसीलदार  देवाराम भील, बीडीओ लक्ष्मीनारायण मीणा,सीबीओ नरेन्द्र सिंह, एबीडीओ उगराज सिंह, एसीबीईओ रामअवतार, बीसीएम ओ डॉ एस. के. वर्मा, यूसीईईओ प्रकाश, कृषि विभाग के लच्छीराम व अशोक, आंगनवाडी कार्यकर्ता, न.पा. यूडीसी बलवन्त सिंह, एलडीसी चमन सिंह व श्रीपाल पारीक, अभिषेक, हरिओम शर्मा जमादार एवं समस्त सफाई कर्मचारी नगर पालिका आमेट मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत गोवल के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत के सरपंच विकास अधिकारी समस्त कर्मचारी गण प्रधानाध्यापक अध्यापक ग्राम के ग्रामीणों द्वारा 100 पेड़ लगायें एव ग्राम देवाजीका गूड़ा के चारागाह भूमि में 3000 पेड़ लगाये गये।

इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह डेगाना, ग्रामविकास अधिकारी सुभाष मीणा, पीओ किशनलाल मीरवाल, प्रधानाचार्य सीताराम गुर्जर, व्याख्याता गणेशलाल गुर्जर, धर्मेन्द्र शर्मा, राजेंद्र सिंह एव विधालय और ग्राम पंचायत समस्त आंगनवाड़ी स्टाफ़ ग्राम के भंवर सिंह दशरथ सिंह नरपत सिंह सुरेंद्र सिंह विजय सिंह शंकर सिंह नरेंद्र सिंह जय सिंह और समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News