आमेट
Amet news : राठौड़ बार एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार नियुक्त
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट : बार एसोसिएशन के प्रमुख सलाहकार के पद पर पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन आमेट एडवोकेट प्रदीप सिंह राठौड़ की नियुक्ति अध्यक्ष प्रमोद लश्कार की अनुशंसा पर की गई।
बार एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट मोहम्मद नूर शैख ने बताया की बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए राठौड़ की नियुक्ति सर्वसम्मति से की गई। इस दौरान अधिवक्ता किशन लाल शर्मा, शराफत हुसैन फौजदार, प्रहलाद सिंह चुण्डावत, समुंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह चुंडावत, डालचंद जाट, भानु कुमार सोनी, धर्मेश शर्मा, प्रभु प्रकाश सिंह, सत्यनारायण व्यास, विनोद मेवाड़ा, मनोहर लाल खटीक, संदीप वेषणव, प्रफुल्ल शर्मा, विकास शर्मा, गोपाल व्यास, करण सिंह भाटी, आकाश सिंह, किशन लाल, राम किशन, असरार मोहम्मद सहीत सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।
● M. Ajnabee, Kishan paliwal