आमेट

Amet News : तेरापंथ सभा भवन में आज नवीन डिजिटल भू अभिलेख कैंप का आयोजन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : तेरापंथ सभा भवन में आज नवीन डिजिटल भू अभिलेख कैंप का आयोजन
Amet News : तेरापंथ सभा भवन में आज नवीन डिजिटल भू अभिलेख कैंप का आयोजन

आमेट. मुख्यमंत्री के द्वारा तहसील आमेट के सर्वे रिसर्वे कार्य उपरान्त नवीन डिजिटल भू-अभिलेख को दिनांक 13 दिसम्बर 2024 शुक्रवार को आमजन को समर्पित किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम प्रसारण हेतु तेरापंथ समा भवन आमेट में प्रातः 10.30 बजे से कैम्प का आयोजन किया एवं एलईडी के माध्यम से जनप्रतिनिधियों,ग्रामीणों, काश्तकारों की उपस्थिति में कार्यक्रम प्रसारण किया जायेगा।  कैम्प में आमेट तहसील के तैयार नवीन रिकॉर्ड को ई-घरती एवं भू-नक्शा पोर्टल पर LED Screen के माध्यम से प्रदर्शित किया तथा इच्छुक काश्तकार को जमाबंदी व नक्शे की प्रति वितरित की जायेगी।

तथा जनप्रतिनिधिगण व काश्तकारों को आमंत्रित किया जाकर सर्वे रिसर्वे प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी भू-प्रबंध एवं राजस्य कार्मिको द्वारा प्रदान की जायेगी। तथा एलईडी स्क्रीन  पर सीएम किसान सम्मेलन का लाईव प्रसारण प्रदर्शित किया जायेगा। एवं भू-प्रबन्ध विभाग द्वारा तैयार की गई विडियों डॉक्यूमेन्ट्री प्रदर्शित की जायेगी। तथा कार्यकारी संस्था द्वारा नक्शा, सर्वे / रिसर्वे गाईडलाइन की एक एक प्रति एवं  डीजीपीएस मशीन को भी रखा जायेगा।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News